न्यूज अपडेट्स
शिमला, 07 नवंबर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चिट्टे के खिलाफ अभियान को एक जन आन्दोलन के रूप में चलाया जाएगा ताकि इस सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त किया जा सके। मुख्यमंत्री ने आज शिमला में आगामी 15 नवम्बर, 2025 को आयोजित की जाने वाली एंटी चिट्टा वॉकथॉन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने कहा कि इस वॉकथॉन में भाग लेने के लिए लोग ‘बार कोड’ स्कैन कर पंजीकरण कर सकेंगे। वॉकथॉन रिज से चौड़ा मैदान तक आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियां भी शामिल होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन में युवा, छात्र, सामाजिक संगठन और समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
सुक्खू ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन की सभी तैयारियां समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर से शुरू होने वाला यह अभियान तीन माह तक चलेगा, जो चिट्टे के खिलाफ प्रदेश सरकार की निर्णायक लड़ाई होगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, क्योंकि सरकार प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए वचनबद्ध है।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय वॉकथॉन के बाद जिला और उप-मंडल स्तर पर भी इसी प्रकार के आयोजन किए जाएंगे, जिनमें मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक और समाज के गणमान्य लोग भाग लेंगे।
बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने वॉकथॉन की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मुख्य सचिव संजय गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव के.के. पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्याम भगत नेगी, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, ओएसडी गोपाल शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। विभिन्न जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
