न्यूज अपडेट्स
देहरा (कांगड़ा), 07 नवंबर। देहरा उपमंडल मुख्यालय में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एसडीएम कार्यालय के बाहर एक महिला ने रक्कड़ क्षेत्र के एक बुजुर्ग व्यक्ति की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं, महिला ने बुजुर्ग का मुंह काला कर उसे जूतों की माला भी पहना दी। इस पूरे घटनाक्रम को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति 2012 से उसे लगातार परेशान कर रहा था। महिला के अनुसार यह विवाद जमीन के मामले से जुड़ा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
