न्यूज अपडेट्स
शिमला, 22 नवंबर। शिमला में एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा किए जा रहे फोर-लेन निर्माण कार्य की गुणवत्ता और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शनिवार सुबह भट्टाकुफर चौक पर फोर-लेन निर्माण के दौरान अचानक सड़क धंस गई, जिससे सड़क पर एक बड़ा गड्ढा बन गया। इसी गड्ढे में एक छोटी बच्ची गिर गई, जबकि HRTC की एक बस भी इस धंसे हुए हिस्से में फंस गई। बस का एक हिस्सा गड्ढे में लटक गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों और राहत दल की तत्परता के चलते बच्ची को रस्सी की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत यह रही कि समय रहते बचाव कार्य हो गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
घटना के बाद लोगों में भारी रोष है। उन्हें कहना है कि फोर-लेन कार्य में हो रही लापरवाही और घटिया निर्माण गुणवत्ता के कारण यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई इमारतें निर्माण संबंधी कमजोरियों के कारण ध्वस्त हो चुकी हैं और कई भवन अभी भी खतरे की जद में हैं।
स्थानीय विधायक और मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने इस गंभीर घटना पर कड़ा बयान देते हुए कहा कि यह स्थिति बेहद चिंताजनक है, क्योंकि अब बच्चों की जान भी खतरे में पड़ रही है। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह किया है कि इस घटना का संज्ञान लें और NHAI के खिलाफ तुरंत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
फोर-लेन निर्माण में बार-बार सामने आ रही ऐसी घटनाएँ अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गहरे सवाल खड़े कर रही हैं। लोगों ने मांग की है कि निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
