न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 22 नवंबर। HRTC बिलासपुर डिपो की व्यवस्थाओं पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीण रूटों पर बसें समय पर रवाना न होने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रबंध निदेशक कार्यालय की ओर से बसों को निर्धारित समय पर रूटों पर भेजने के स्पष्ट आदेश होने के बावजूद बिलासपुर डिपो उनका पालन करने में नाकाम साबित हो रहा है।
यात्री बताते हैं कि बस अड्डे पर समय से पहुंचने के बावजूद बसें देर से आती हैं। प्रबंधन की लापरवाही के कारण कई रूटों पर बसें 10 से 20 मिनट तक देरी से रवाना हो रही हैं, जिससे खासकर नौकरीपेशा और स्कूली छात्रों को बड़ी दिक्कत हो रही है।
पिछले कल सामने आए एक मामले ने डिपो की अव्यवस्था को और उजागर कर दिया। ओवरलोडिंग को देखते हुए बंदला रूट के लिए एक अतिरिक्त बस का संचालन किया गया था, लेकिन विडंबना यह रही कि वही अतिरिक्त बस समय पर बस अड्डे में नहीं पहुंची। यात्रियों को करीब 10 मिनट तक इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद बस अड्डे में देरी से पहुंची।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण रोजाना लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि बस सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें।
