न्यूज अपडेट्स
सोलन, 21 नवंबर। बद्दी में पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में बद्दी पुलिस ने त्वरित और कड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना नालागढ़ को गांव खेड़ा स्थित शराब ठेका के पास लड़ाई-झगड़े की शिकायत मिली थी।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां शराब के नशे में धुत्त दो व्यक्तियों—दीपक ठाकुर उर्फ दीपू और श्याम सिंह उर्फ श्यामा, दोनों निवासी गांव खेड़ा—ने पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज की और अचानक हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिस कर्मियों पर कांच की बोतल, ईंट-पत्थर और डंडों से हमला किया। हमले के दौरान सरकारी वाहन का शीशा तोड़ दिया गया और बाद में थाना प्रवेश द्वार को भी क्षति पहुंचाई गई।
घटना के बाद बद्दी पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को तुरंत काबू किया और घायल पुलिस कर्मियों को तत्काल उपचार उपलब्ध करवाया। आरोपियों द्वारा सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान, पुलिस की ड्यूटी में बाधा डालने और हमला करने जैसे गंभीर अपराधों को देखते हुए थाना मानपुरा में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी इस समय पुलिस हिरासत में हैं और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बद्दी पुलिस ने साफ किया है कि वह जिले में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
