न्यूज अपडेट्स
चंबा, 24 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में तीन दिन पहले जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल ने टांडा में दम तोड़ दिया। अब पुलिस ने घायल की मौत के बाद बीएनएस की धाराओं में बदलाव करते हुए आरोपियों के खिलाफ हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की है।
भरमौर के घरेड़ गांव में तीन दिन पहले जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल संजीव कुमार (31) पुत्र केवल चौहान ने टांडा में दम तोड़ दिया। हत्या के आरोपी लक्की कुमार पुत्र महासू और उसकी माता झुणको देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा नूरपुर से आई फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य भी जुटाए है।
तीन दिन पहले संजीव कुमार की अपने पड़ोसियों के साथ जमीन के विवाद को लेकर लड़ाई हुई थी। आरोपियों ने उसे डंडों से पीटा। इससे वह गंभीर घायल हो गया। बेसुध हालत में उसे उपचार के लिए भरमौर अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां पर भी उसकी हालत में ज्यादा सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि घायल ने टांडा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है।
