न्यूज अपडेट्स
शिमला, 25 नवंबर। भट्ठाकुफर में अड्डा इंचार्ज और चालक के बीच हुई मारपीट की घटना पर एचआरटीसी प्रबंधन ने सख्त रुख अपनाया है। क्षेत्रीय प्रबंधक लोकल डिपो अंकुर शर्मा ने बताया कि दोनों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं। नोटिस का जवाब मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
यह विवाद शुक्रवार को उस समय सामने आया, जब भट्ठाकुफर में सड़क धंसने से एक स्कूल बस का टायर अचानक गड्ढे में चला गया। हादसे में बस से उतर रही एक बच्ची भी गड्ढे में गिर गई, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से रस्से के सहारे बाहर निकाला गया।
इसी बीच अड्डा इंचार्ज मौके पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे, जहां उनकी एक चालक के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर दोनों को शांत करवाया। प्रबंधन अब दोनों पक्षों से मिले जवाबों के आधार पर कार्रवाई करेगा।
