न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 04 अक्टूबर। देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। मामला हमीरपुर जिला के सासन गांव का है। यहां घास काटने गई एक 40 साल की महिला पर एक किशोर ने दराती और डंडे से हमला कर दिया। किशोर ने महिला को इस कद्र लहूलुहान कर दिया कि महिला मौके पर ही बेहोश हो गई। हमले की वजह छात्र द्वारा महिला से अनैतिक मांग ठुकराना बताई जा रही है।
इस हमले में घायल महिला को पहले मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और बाद में हालत नाजुक होने पर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने अपनी निगरानी में आरोपी किशोर को परिजनों के हवाले कर दिया है।
पीड़ित महिला की पहचान 40 वर्षीय रंजना पत्नी विजय कुमार के रूप में हुई है। रंजना देवी साधारण स्वभाव ;मंदबुद्धिद्ध की महिला बताई जा रही है। वहीं आरोपी छात्र 14 साल का है और 9वीं कक्षा का छात्र बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को वारदात के छह घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पड़ोसी गांव का रहने वाला है।
सूत्रों के अनुसार सोमवार शाम महिला अपने खेत में घास काट रही थी। उसी दौरान पड़ोस के गांव का नौंवी कक्षा का छात्र वहां पहुंचा और उसने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने दराती और डंडे से लगातार वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर खेत में गिर पड़ी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को खून से लथपथ हालत में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया।
मामले की सूचना मिलते ही एएसपी राजेश शर्मा और सदर थाना प्रभारी कुलवंत सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल की तलाशी ली, जहां से खून से सनी दराती, डंडा, टूटी हुई स्केल और पेन बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस अब जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि इस मामले में 14 वर्षीय एक नाबालिग युवक को हिरासत में लिया गया है। युवक का मेडीकल करवाया गया है। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। फॉरेंसिंक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है, ताकि साक्ष्य एकत्रित किए जा सकें।
एएसपी राजेश शर्मा ने कहा कि मामला अत्यंत गंभीर है और जांच में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि अपराधी चाहे नाबालिग ही क्यों न हो, अपराध की गंभीरता को देखते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सख्ती से की जाएगी। प्रशासन ने इलाके में गश्त और निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए हैं,ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
