न्यूज अपडेट्स
चंबा, 02 नवंबर। चुराह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. हंसराज पर अश्लील चैट भेजने का आरोप लगाने वाली युवती ने एक बार फिर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। युवती ने इंटरनेट मीडिया पर लाइव आकर दावा किया है कि उसे और उसके परिवार को डॉ. हंसराज से जान का खतरा है।
युवती का कहना है कि विधायक कई बार उसे धमकियां दे चुके हैं और पुलिस भी उस पर समझौते का दबाव बनाती रही है। लाइव वीडियो में वह भावुक होकर कहती हुई सुनाई दे रही है कि “अब मैं जाऊं तो जाऊं कहां, विधायक ने मुझे बदनाम कर दिया है।” युवती ने चुराह क्षेत्र के ही एक अन्य व्यक्ति मुनियान खान पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
वहीं, विधायक डॉ. हंसराज ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि यह उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश है। लड़की द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष अगस्त में भी इसी युवती ने विधायक पर अश्लील संदेश भेजने और धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। हालांकि बाद में युवती ने फेसबुक पर वीडियो जारी कर कहा था कि उसने मानसिक तनाव और किसी के बहकावे में आकर शिकायत की थी।
अब दोबारा लगाए गए इन आरोपों से मामला फिर सुर्खियों में आ गया है। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर इस मामले की कोई ताजा पुष्टि नहीं की गई है।
