न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 12 नवंबर। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर जिले के सासन में हुए हत्याकांड से पूरा प्रदेश दहल गया है। उन्होंने कहा कि जो हुआ, उसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती। जयराम ठाकुर बुधवार को मृतका के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं।
उन्होंने बताया कि मृतका के पुत्र गोलू से मुलाकात के दौरान वह बेहद भावुक हो गए। जयराम ठाकुर ने कहा कि गोलू से नज़रे मिलाने की हिम्मत नहीं हो रही थी, उसकी मासूम आँखों में अनगिनत सवाल थे, जिनके जवाब शायद किसी के पास नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पहले से ही शारीरिक समस्याओं से जूझ रहा गोलू अब अपनी माँ के बिना और बड़ी चुनौतियों का सामना करेगा।
जयराम ठाकुर ने कहा कि माँ ही गोलू का सहारा थीं, अब उनके न रहने से उसके जीवन में एक गहरी रिक्तता आ गई है।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गोलू से मिलकर वे नि:शब्द हो गए। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि मृतका की आत्मा को शांति दें और परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।
