न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 3 नवम्बर। सुंदरनगर से एम्स बिलासपुर तक आने-जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। जालपा बस सर्विस ने अपनी रूट सेवा का विस्तार करते हुए अब सीधी बस सेवा एम्स हॉस्पिटल बिलासपुर तक शुरू कर दी है। पहले यह बस केवल सुंदरनगर से बिलासपुर तक ही चलती थी, लेकिन अब यात्री सीधे एम्स तक सफर कर सकेंगे।
इस नई व्यवस्था से मरीजों और उनके परिजनों को बड़ी सुविधा मिलेगी, जिन्हें पहले बिलासपुर से एम्स तक पहुंचने के लिए दूसरी बस या टैक्सी का सहारा लेना पड़ता था। अब एक ही बस से सुंदरनगर से एम्स तक का सफर सुगम हो जाएगा।
नवीन समयसारिणी के अनुसार, यह बस सुंदरनगर से सुबह 10:30 बजे रवाना होगी। बिलासपुर पहुंचने के बाद 12:08 बजे एम्स के लिए प्रस्थान करेगी और लगभग 12:30 बजे एम्स हॉस्पिटल बिलासपुर पहुंचेगी।
लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है और कहा कि इस सीधी बस सेवा से एम्स आने-जाने में समय और खर्च दोनों की बचत होगी।
