न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 4 नवंबर। जिला बिलासपुर में अब स्वच्छ और सस्ता ईंधन आम लोगों तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) द्वारा जिले में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की सप्लाई शुरू करने के लिए आधुनिक व्यवस्था विकसित की जा रही है।
उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीपीसीएल द्वारा जिले में पर्यावरण अनुकूल और किफायती ईंधन प्रणाली स्थापित करने के कार्य में तेजी लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल लोगों को पेट्रोल और डीजल के मुकाबले सस्ता ईंधन विकल्प मिलेगा, बल्कि वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी।
उपायुक्त ने कहा कि जिले के विभिन्न स्थानों पर पाइपलाइन बिछाने और वितरण नेटवर्क तैयार करने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। इसके पूरा होने पर घरों में सीधे गैस सप्लाई (पीएनजी) उपलब्ध होगी, वहीं वाहनों के लिए सीएनजी फिलिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यह परियोजना जिले के विकास और पर्यावरण संरक्षण दोनों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। स्थानीय लोगों को इस व्यवस्था से सुविधा मिलने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
