न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर 23 नवम्बर। जल तरंग जोश महोत्सव 2025 के तहत रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा लुहणू मैदान पर विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने स्वयं रक्तदान करके मानवता की इस सेवा में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। इस शिविर में लगभग 20 लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का सबसे सरल और महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने जिलावासियों, विशेषकर युवाओं से अपील की कि वह नियमित अंतराल पर रक्तदान करते रहें ताकि आपातकालीन स्थितियों में किसी भी जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को अपने कर्तव्य के रूप में रक्तदान की इस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए।
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 20 लोगों ने रक्तदान कर लिया है। इस दौरान रक्तदाताओं को जिला रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया।
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से एक बहुउद्देशीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही, दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु मेडिकल बोर्ड भी बैठाया गया, जिसमें 8 दिव्यांगजनों का मूल्यांकन किया गया।
