न्यूज अपडेट्स
सिरमौर, 17 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। गुरु की नगरी पांवटा साहिब एक बार फिर खौफनाक वारदात से दहल गई है। शहर के देवी नगर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक किराए के मकान से खून से लथपथ महिला का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया।
सुबह करीब 9:30 बजे मकान मालिक और स्थानीय लोगों ने कमरे से चीखने-चिल्लाने जैसी आवाजों के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने कमरे में महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ पाया, जबकि पास ही आरोपी बुरी तरह घबराया खड़ा था।
हैरानी की बात यह रही कि आरोपी ने भागने की कोशिश तक नहीं की, जिससे पुलिस ने बिना किसी संघर्ष के उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार महिला की हत्या उसी के साथ रह रहे हरियाणा निवासी शीशपाल ने की है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को कमरे में टूटी हुई कांच की बोतल और खून के धब्बे मिले हैं। इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर जांच अधिकारियों ने आशंका जताई कि शराब के नशे में आरोपी ने महिला के सिर पर बोतल से जोरदार हमला किया।
चोट इतनी गंभीर थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कमरे में संघर्ष के निशान भी पाए गए, जिससे पुलिस का मानना है कि दोनों के बीच रात के समय किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा।
कौन थे आरोपी और पीड़िता?
आरोपी: शीशपाल, निवासी हरियाणा
पीड़िता: माला देवी, निवासी उत्तर प्रदेश
दोनों पिछले कुछ समय से पांवटा साहिब के देवी नगर में किराए पर रह रहे थे। पुलिस की शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों लिव-इन में रह रहे थे, हालांकि एसपी सिरमौर एन.एस. नेगी ने स्पष्ट किया है कि उनके संबंधों की वास्तविक स्थिति- क्या वे विवाहित थे या औपचारिक रूप से लिव-इन पार्टनर। यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही तय होगा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत फॉरेन्सिक टीम को बुलाया। टीम ने मौके से खून से सने कपड़े, टूटी हुई बोतल के टुकड़े, मोबाइल फोन और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य कब्जे में लिए हैं। इनकी मदद से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना के दौरान ठीक क्या हुआ।
SP सिरमौर ने स्वयं घटनास्थल का दौरा कर टीम को निष्पक्ष और गहन जांच के निर्देश दिए हैं। हत्या के पीछे के कारण और बीती रात दोनों के बीच क्या विवाद हुआ, इसकी पुष्टि पुलिस जल्द करेगी।
गौर करने वाली बात यह है कि एक माह के भीतर पांवटा साहिब में प्रवासियों से जुड़ा यह दूसरा हत्या का मामला है। इससे स्थानीय लोग चिंतित हैं और पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग उठने लगी है।
आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है। मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स और पड़ोसियों के बयान भी जांच का हिस्सा होंगे। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच के बाद ही घटना का असली कारण सामने आएगा।
