न्यूज अपडेट्स
शिमला, 22 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में बस में युवती के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह 21 अक्तूबर को शाम 6:30 बजे बस में खटनोल से शिमला की ओर आ रही थी। युवती ने कहा कि बस ढली के पास पहुंची तो सुरेंद्र निवासी सुन्नी ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं।
उन्होंने इस बारे में बस के परिचालक से शिकायत की। इसके बाद उन्होंने मामले की लिखित शिकायत ढली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई।
