न्यूज अपडेट्स
चंडीगढ़, 26 अक्टूबर। रविवार दोपहर का समय एक बुज़ुर्ग दंपत्ति के लिए मौत का पैग़ाम लेकर आया। जानकारी के अनुसार, पोल्ट्री फार्म चौक के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की तेज़ रफ़्तार बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति को हल्की चोटें आईं।
मृतका की पहचान संतोष कुमारी, निवासी जरनैल एन्क्लेव फेज-1, जीरकपुर के रूप में हुई है। वह अपने पति जवाहर लाल के साथ मोटरसाइकिल पर घर लौट रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही दंपत्ति ट्रिब्यून चौक पार कर पोल्ट्री फार्म चौक के समीप पहुंचे, नालागढ़ से दिल्ली जा रही HRTC की बस ने उनकी बाइक को साइड से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक सवार जवाहर लाल सड़क के बाईं ओर गिर पड़े, जबकि पीछे बैठीं संतोष कुमारी दाईं ओर जा गिरीं और बस का पिछला पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही सेक्टर-31 थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल भिजवाया।
थाना प्रभारी के अनुसार, हादसे के वक्त बस में 38 यात्री सवार थे। पुलिस ने बस चालक लेख राज को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या हादसा चालक की लापरवाही या तेज़ गति के कारण हुआ।
