न्यूज अपडेट्स
मनाली, 26 अक्टूबर। पर्यटन नगरी मनाली में रविवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान रोहित कुमार (37) निवासी पश्चिम चंपारण, बिहार के रूप में हुई है। वह मनाली के अलेऊ गांव में अपनी पत्नी निधि और छोटी बेटी के साथ किराए के मकान में रहता था। रोहित कुमार पेशे से पेंटर है।
घटना की सूचना मिलने पर मनाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे के कारणों का पता चल सके। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
