न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 5 नवम्बर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. शशि दत्त शर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सकीय मेडिकल बोर्ड की बैठक आगामी 7 नवम्बर (शुक्रवार) को आयोजित की जाएगी। यह बैठक क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के नए ओपीडी कॉम्प्लेक्स के कक्ष संख्या 203 में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होकर अंतिम लाभार्थी की जांच पूर्ण होने तक जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस बोर्ड के माध्यम से पात्र दिव्यांग व्यक्तियों के चिकित्सकीय परीक्षण कर विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे, जिससे उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
इस बोर्ड की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशि दत्त शर्मा करेंगे। बोर्ड में डॉ. निशांत आचार्य (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. भूपिंदर शर्मा (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ. प्रशांत शर्मा (जनरल सर्जन), डॉ. कुलदीप कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. निशांत वर्धन (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. नरेश चौहान (मेडिसिन विशेषज्ञ), डॉ. आयुष शर्मा (मनोचिकित्सक) तथा श्रीमती ज्योत्स्ना गौतम (क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट) सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।
सीएमओ ने बताया कि विकलांगता प्रमाण पत्र बोर्ड के कम से कम दो नामित सदस्यों द्वारा प्रमाणित एवं स्वीकृत किया जाना आवश्यक होगा। उन्होंने पात्र लाभार्थियों से अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथि को समय पर उपस्थित होने की अपील की है।
