न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 05 नवम्बर। जिला बिलासपुर की पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के लुधियाना निवासी तीन युवकों को 448.8 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई घुमारवीं क्षेत्र में की गई।
पुलिस के अनुसार, गश्त के दौरान जब एक लक्जरी कार को जांच के लिए रोका गया तो उसमें बैठे तीन युवकों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन से 448.8 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपियों की पहचान लुधियाना, पंजाब के निवासियों के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने बताया कि घुमारवीं थाना में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशे की यह खेप कहां से लाई जा रही थी और कहां सप्लाई की जानी थी।
