न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 08 नवंबर। चिट्टा तस्करों ने पुलिस की निगाहों से बचने के लिए अब नई तरकीब अपनाई है। तस्कर नशे की सप्लाई के लिए झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों का सहारा ले रहे हैं, ताकि किसी को शक न हो। लेकिन बिलासपुर पुलिस ने इस चालाकी का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है।
शनिवार दोपहर को पुलिस टीम ने रौड़ा सेक्टर में झुग्गी झोपड़ी में छापा मारकर कुशल चंद उर्फ बोंगो (26) निवासी हवाघर रौड़ा सेक्टर, बिलासपुर को 6.32 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार, कुशल चंद लंबे समय से पुलिस की रडार पर था। बताया जा रहा है कि वह डियारा सेक्टर के उस मुख्य तस्कर का करीबी है, जो क्षेत्र में चिट्टे की सप्लाई करता है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुशल किसी ग्राहक को चिट्टा देने जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और उसे झुग्गी से रंगे हाथों पकड़ लिया।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने पुष्टि करते हुए बताया कि कुशल चंद रौड़ा क्षेत्र में चिट्टे की सप्लाई का काम करता था। उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
