न्यूज अपडेट्स
रोहड़ू, 8 नवंबर। पुलिस उपमंडल रोहड़ू की विशेष टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आईएसबीटी रोहड़ू में खड़ी एक निजी बस ठाकुर बस की तलाशी के दौरान बस परिचालक से 128 ग्राम अफीम बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ठियोग निवासी है जो लंबे समय से रोहड़ू क्षेत्र में अफीम की तस्करी में संलिप्त था। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ थाना रोहड़ू में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उपमंडल रोहड़ू क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। हाल ही में पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्रवाइयों से नशा माफिया की कमर टूटती जा रही है।
