न्यूज अपडेट्स
मंडी, 08 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया। बैहना गांव निवासी वकील अंकुश वालिया की डडौर में हरियाणा रोडवेज की बस से टकराने के बाद मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार देर रात हुआ, जब उनकी कार (नंबर HP33C-3657) गलत लेन में जाकर बस से भिड़ गई।
पुलिस के अनुसार, हरियाणा रोडवेज दिल्ली डिपो के चालक अब्दुल हमीद ने शिकायत दर्ज कराई है कि 7 नवंबर 2025 की रात करीब 10 बजे उनकी बस मनाली से दिल्ली जा रही थी। जैसे ही बस डडौर से 300-400 मीटर पहले पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खो दिया और बस से सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार डिवाइडर से जा टकराई और अंकुश वालिया की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और बल्ह थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 281 और 125(ए) के तहत मामला दर्ज किया।
अंकुश वालिया मंडी में बतौर एडवोकेट कार्यरत थे। उनके निधन से न केवल उनका परिवार, बल्कि मंडी का कानूनी समुदाय भी गहरे शोक में है। मृतक अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और पांच वर्षीय बेटे को छोड़ गए हैं।
स्थानीय लोगों ने कहा कि डडौर क्षेत्र में ओवरस्पीडिंग और गलत दिशा में वाहन चलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसके कारण यह सड़क हादसों का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से यहां स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है।
