न्यूज अपडेट्स
बैजनाथ, 8 नवंबर। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने शुक्रवार को बैजनाथ में हुई बस आगजनी की घटना स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि बीती रात आईटीआई बैजनाथ के समीप दो बसों में अचानक आग लग गई थी, जिनमें एचआरटीसी की एक बस तथा चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट की एक बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया था।
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष अजय वर्मा एवं विधायक किशोरी लाल ने जली हुई बसों का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की। दोनों जनप्रतिनिधियों ने घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर बताया।
अजय वर्मा ने कहा कि यह घटना जनता की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाली है और ऐसे कृत्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस विभाग को मामले की गहन जांच करने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एचआरटीसी की संपत्ति की सुरक्षा के लिए बस अड्डों और पार्किंग स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाने तथा रात्रि गश्त को नियमित करने के निर्देश भी दिए।
विधायक किशोरी लाल ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और दोषियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने प्रशासन को जांच में तेजी लाने तथा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे और सुरक्षा उपायों को और सुदृढ़ किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने बैजनाथ में निर्माणाधीन बस अड्डे का भी दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को शेष निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि यह परियोजना जल्द जनता को समर्पित की जा सके।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रविंदर राव, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति विभाग राहुल धीमान, नगर परिषद बैजनाथ-पपरोला के कार्यकारी अधिकारी चमन लाल कपूर, सह मीडिया प्रभारी अजय गौड़, कार्तिक राणा सहित स्थानीय प्रशासन, पुलिस व परिवहन निगम के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
