न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 26 नवंबर। बुधवार सुबह चंडीगढ़–मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंचीमोड़ के पास स्थित बीच टनल में एक भयानक सड़क हादसा हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना गलत दिशा में आ रही एक कार के कारण हुई। बताया जा रहा है कि यूपी नंबर की एक कार ओवरटेक करने के दौरान दूसरी दिशा से आ रहे वाहन से जोरदार टक्कर का शिकार हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का चालक वाहन के अंदर ही बुरी तरह फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किए और चालक को बाहर निकालने की कोशिश की। हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एम्स बिलासपुर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है।
कैंचीमोड़ टनल क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
