न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा, 26 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा पेश आया है। शाहपुर में एक तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही के कारण हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया है। इस भीषण सड़क हादसे में पांच साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है।
इस हादसे में बच्ची के पिता और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहलाकर रख दिया है। बच्ची की मौत के बाद पिता गहरे सदमे में है और पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
आपको बता दें कि मंगलवार दोपहर स्कूटी चालक अंकुश अपनी पांच साल की बेटी अक्षित और एक अन्य महिला के साथ शाहपुर से भनाला की ओर जा रहा था। तीनों सामान्य रूप से सड़क मार्ग से गुजर रहे थे, लेकिन रास्ते में एक खतरनाक ब्लाइंड मोड़ उन पर भारी पड़ गया।
इसी मोड़ पर सामने से एक कार तेज रफ्तार से आ रही थी, जिसे राकेश कुमार, निवासी राजा का तालाब, चला रहा था। ब्लाइंड मोड़ पर अचानक सामने आई तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी पर बैठे तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत घायलों को संभाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश की।
दुर्भाग्यपूर्ण रूप से मासूम बच्ची अक्षित ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। बच्ची ने पिता की आंखों के सामने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर जैसे-जैसे फैली, परिवार और स्थानीय ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। बच्ची की मौत ने पूरे गांव और क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
पुलिस थाना शाहपुर ने कार चालक राकेश कुमार के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालक का मेडिकल करवाया जाएगा, ताकि यह पता चल सके कि दुर्घटना के समय वह नशे की हालत में था या नहीं। इसके अलावा पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसे के बाद पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण कर घटनास्थल की तस्वीरें और सबूत जुटाए। अधिकारी अब दुर्घटना के वास्तविक कारणों की तफ्तीश कर रहे हैं, जिसमें सड़क की स्थिति, वाहन की गति तथा मोड़ की खतरनाक बनावट जैसे कारकों को भी शामिल किया जाएगा। स्थानीय लोग इस मोड़ पर कई बार दुर्घटनाएं होने की बात कहते हुए प्रशासन से सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।
