न्यूज अपडेट्स
सोलन, 23 अक्तूबर। सोलन जिले के चायल से हिन्नर मार्ग पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। चगाओ गांव के समीप एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार, पिकअप में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में वाहन के बेकाबू होने को हादसे का कारण बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने दुर्घटना के वास्तविक कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क का यह हिस्सा काफी संकरा और मोड़दार है, जहां इस तरह की दुर्घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
