न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा, 23 अक्टूबर। देहरा उपमंडल की डोहग प्लोटी पंचायत में 27 वर्षीय विवाहित महिला स्मृति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों पति वरुण कुमार, सास और ससुर को बुधवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने सुनवाई के बाद तीनों को 26 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
डीएसपी देहरा शुमायला चौधरी ने बताया कि पुलिस अब आरोपितों से घटना से जुड़े हर पहलू पर गहनता से पूछताछ करेगी ताकि इस रहस्यमय मौत की गुत्थी सुलझ सके।
मृतका के मायका पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। परिवार का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। मृतका के पिता मदन लाल का कहना है कि पुलिस और परिजनों के मौके पर पहुंचने से पहले ही ससुराल पक्ष ने शव को फंदे से नीचे उतार दिया, जिससे शक और गहराया।
मृतका स्मृति की शादी करीब पांच वर्ष पहले हुई थी और उसकी ढाई साल की एक बेटी है। मायका पक्ष के अनुसार, पति वरुण कुमार अक्सर नशे की हालत में स्मृति के साथ मारपीट करता था। रविवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद स्मृति अपनी बेटी के साथ ऊपर के कमरे में चली गई थी।
ससुराल पक्ष का दावा है कि रात को जब सास स्मृति को देखने गई तो वह फंदे से लटकी मिली। वहीं मायका पक्ष का कहना है कि जब वे पहुंचे, तो शव नीचे रखा हुआ था और फंदा कटा हुआ पड़ा था, जिससे हत्या की आशंका और गहराई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। डीएसपी देहरा शुमायला चौधरी ने स्वयं मौके का निरीक्षण किया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया।
फिलहाल मायका पक्ष अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग पर अडिग है, जबकि पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच में जुटी हुई है।
