न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 29 अक्टूबर। बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल में राष्ट्रीय उच्च मार्ग शिमला–धर्मशाला (NH-103) पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ।
जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक स्कूटी को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।
इस हादसे में स्कूटी सवार हेमराज (पुत्र संत राम, निवासी गांव दखयूत निचला) की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
