न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 29 अक्टूबर। एचआरटीसी बिलासपुर डिपो की बंदला रूट पर चलने वाली बसों में लगातार हो रही ओवरलोडिंग से यात्रियों की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। स्थिति यह है कि 47 सीटर बस में प्रतिदिन 90 से 100 यात्री सफर करने को मजबूर हैं।
इस गंभीर समस्या को लेकर पहले भी कई बार समाचार प्रकाशित हो चुके हैं, लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं। यात्रियों का कहना है कि एचआरटीसी प्रबंधन आंखों पर पट्टी बांधकर बैठा हुआ है और ओवरलोडिंग जैसी खतरनाक स्थिति को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बसों में खड़े होने तक की जगह नहीं होती। विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है इस कारण यात्रियों को मजबूरन दरवाजों के पास खड़े होकर सफर करना पड़ता है, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है।
लोगों ने एचआरटीसी प्रबंधन और परिवहन विभाग से मांग की है कि बंदला रूट पर अतिरिक्त बस सेवा चलाई जाए या समय सारिणी में बदलाव कर यात्रियों को राहत दी जाए। यात्रियों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी HRTC प्रबंधन की होगी।
