न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 07 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई। यहां अचानक हुए भूस्खलन में एक चलती बस पर पहाड़ का मलबा गिर गया, जिससे बस पूरी तरह दब गई। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य यात्रियों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना शाम के समय हुई जब बस सड़क से गुजर रही थी। अचानक ऊपर से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिरने लगे, जिससे बस मलबे में दब गई। देखते ही देखते मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और राज्य आपदा प्रबंधन दल (SDRF) की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोग भी राहत कार्य में मदद कर रहे हैं। अब तक 6 शव मलबे से बाहर निकाले जा चुके हैं।