न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC Bilaspur) ने Bilaspur से AIIMS Kothipura के बीच Electric Bus Service की शुरुआत की है। इस सेवा का शुभारंभ स्थानीय विधायक Subhash Thakur ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर HRTC Sub Divisional Manager Vinod Thakur सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
25-seater Electric Bus यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए Bilaspur Bus Stand से सुबह 7:15 बजे रवाना होगी और दिन में कुल 6 trips लगाएगी।
विधायक Subhash Thakur ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री Jai Ram Thakur के नेतृत्व में राज्य में health facilities को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि यह सेवा AIIMS Bilaspur जाने वाले मरीजों और परिजनों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
HRTC Bilaspur के Sub Divisional Manager Vinod Thakur ने बताया कि Electric Bus Timetable तय कर दिया गया है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि यह सेवा Eco-friendly Transport को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
Bilaspur to AIIMS | AIIMS to Bilaspur
7:15 AM 7:40 AM
8:25 AM 8:50 AM
12:15 PM 12:40 PM
1:20 PM 1:45 PM
3:25 PM 3:50 PM
4:35 PM 5:00 PM