न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 13 अक्तूबर। जिला कुल्लू में सामान्य जनजीवन को पटरी पर लाने के प्रयास तेज़ी से जारी हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बंजार से जलोड़ी जोत तक बस सेवा का सफल ट्रायल पूरा कर लिया गया है। उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने बताया कि यह ट्रायल पूरी तरह सफल रहा और अब इस मार्ग पर नियमित बस सेवा शीघ्र शुरू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस सेवा के शुरू होने से बंजार घाटी, घियागी, सोझा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन की बड़ी सुविधा मिलेगी। लंबे समय से बाधित रही यह बस सेवा अब पुनः आरंभ होने जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों में उत्साह है।
उपायुक्त ने बताया कि एनएच-305 (ओट–बंजार–जलोड़ी जोत) मार्ग पर बस संचालन सुनिश्चित करने के लिए लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारी युद्धस्तर पर सड़क को सुचारू करने में जुटे हैं। कई संपर्क मार्ग पहले ही छोटे वाहनों के लिए खोले जा चुके हैं, जबकि बड़े वाहनों के संचालन के लिए मलबा हटाने और क्लियरेंस का कार्य तेज़ी से चल रहा है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बंजार से गूशैणी तक की बस सेवा भी कल से पुनः शुरू की जाएगी। इससे तीर्थन घाटी क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा कल से कुल्लू और बंजार से रामपुर तक बस सेवा भी शुरू होने जा रही है, जिससे बंजार उपमंडल और शिमला ज़ोन के बीच संपर्क और अधिक सुलभ होगा।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और परिवहन विभाग का आभार जताते हुए कहा कि बस सेवाओं के पुनः आरंभ होने से विद्यार्थियों, किसानों और आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियां भी तेज़ होंगी।
