न्यूज अपडेट्स
चंडीगढ़, 14 अक्टूबर। एडीजीपी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के मामले में विवाद का पटाक्षेप न होता देख 17 अक्तूबर को सोनीपत में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली स्थगित कर दी गई। भाजपा के संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली की नई तारीख का जल्द एलान किया जाएगा। इससे पहले सोमवार को सातवें दिन भी पूरण कुमार के शव के पोस्टमार्टम पर परिवार ने सहमति नहीं दी। परिजन डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं। वहीं, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा गया है। डीजीपी को छुट्टी पर भेजे जाने की जानकारी समाचाार न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों से मिली है।
अब इस मामले को लेकर सियासत भी गरमा गई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार शाम करीब पांच बजे अमनीत पी कुमार के आवास पहुंचेंगे। उनके साथ सोनिया गांधी के भी आने की चर्चा है। वह इस समय प्रियंका गांधी के साथ शिमला में हैं। बताया जा रहा है कि यदि सोनिया का स्वास्थ्य ठीक रहा है तो वह जरूर आएंगी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी मंगलवार दोपहर में अमनीत के आवास पर पहुंचेंगे।
सरकार की ओर से सोमवार को भी वाई पूरण कुमार की पत्नी और उनके परिजनों को मनाने का प्रयास जारी रहा। सरकार की ओर से मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी दो बार अमनीत कुमार के आवास पहुंचे और काफी देर तक परिजनों को मनाने का प्रयास करते रहे। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री व पूर्व सीएम मनोहर लाल के निर्देश पर उनके करीबी भी दलित वर्ग के नेताओं के साथ अमनीत कुमार के आवास पर पहुंचे और परिजनों को शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मनाने की कोशिश की।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले सोमवार दोपहर में सांत्वना देने अमनीत के आवास पर पहुंचे। अमनीत से मुलाकात के दौरान उन्होंने पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा। इस पर अमनीत व परिजनों ने कहा- मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद केंद्रीय मंत्री सीएम से मिलने पहुंचे। सीएम आवास में दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत चली। उसके बाद प्रेस वार्ता में अठावले ने कहा कि एसपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और डीजीपी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार शाम चंडीगढ़ से सोनीपत और फिर दिल्ली जाने वाले थे। सोनीपत में उन्होंने रैली स्थल का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इस बीच उनके पास रैली रद्द होने का संदेश आया। इस पर उन्होंने दिल्ली दौरा रद्द कर दिया। मंगलवार को उन्हें नूंह में आयोजित वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में शामिल होना था। उन्होंने वह कार्यक्रम भी रद्द कर दिया।
सोमवार दोपहर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के साथ राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष से मिलने पहुंचे। उन्होंने पूरण कुमार के प्रकरण की जानकारी दी। साथ ही बताया कि सरकार ने अमनीत कुमार व उनके परिजनों के सामने क्या-क्या प्रस्ताव रखे हैं। एक दिन पहले राज्यपाल ने अमनीत कुमार के आवास पर जाकर उन्हें मनाने की कोशिश की थी।
अमनीत कुमार के घर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि इस मामले में हरियाणा सरकार गंभीर है। उनकी सीएम नायब सिंह सैनी से बात हुई है। उन्होंने कहा है कि सरकार जल्द बड़ा फैसला लेगी। इससे पहले तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क भी अमनीत से मिलने उनके आवास पर आए। उन्होंने कहा जल्द ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री भी पूरण कुमार को श्रद्धांजलि देने आएंगे।
इस मामले में पंजाब सरकार भी सक्रिय है। मुख्यमंत्री भगवंत समेत पूरी कैबिनेट अमनीत कुमार के घर आ चुकी है। दिल्ली के आप नेता भी शोक जताने पहुंच रहे हैं। सोमवार को पंजाब के चार मंत्री हरपाल चीमा, हरभजन ईटीओ, डॉ. रवजोत और मोहिंदर भगत भी पहुंचे। रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी सोमवार को अमनीत को सांत्वना देने पहुंचे।
