न्यूज अपडेट्स
चंबा, 14 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के तीसा अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही और अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपनी अढ़ाई वर्ष की बच्ची के इलाज को लेकर अस्पताल पहुंचने की पूरी कहानी बयां करती दिखाई दे रही है।
वीडियो में महिला ने बताया कि रात करीब 11 बजे जब उसकी बच्ची को वॉशरूम एरिया में जलन की शिकायत हुई, तो वे तत्काल तीसा अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर मौजूद नहीं थे, केवल नर्स ड्यूटी पर थीं। नर्स ने फोन पर डॉक्टर से संपर्क किया और बच्चे की स्थिति बताई।
महिला के अनुसार, डॉक्टर ने बिना मौके पर पहुंचे ही फोन पर दवाइयां लिखनी शुरू कर दीं और नर्स को निर्देश दिए कि ये दवाइयां दे दी जाएं। महिला ने जब डॉक्टर के आने की बात कही तो डॉक्टर ने फोन पर ही कहा — “दवाइयां ले जाओ, कल ओपीडी में आना।”
महिला का कहना है कि जब उसने दवाइयां लेने से इंकार किया और डॉक्टर से बच्चे की जांच की मांग की, तो डॉक्टर ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा — “अब मैं उंगली डाल के चेक थोड़ी करूंगा।”
वीडियो में महिला रोते हुए कहती दिखाई देती है कि — “ऐसे डॉक्टर यहां तैनात हैं जिन्हें बात करने की भी तमीज नहीं है।” उसने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि संबंधित डॉक्टर और नर्स की कॉल रिकॉर्डिंग की जांच की जाए तथा दोषी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
स्थानीय लोगों ने भी इस मामले में नाराजगी जताई है और कहा है कि इस प्रकार का रवैया स्वास्थ्य सेवाओं की छवि को धूमिल करता है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
