न्यूज अपडेट्स
सिरमौर, 01 अक्टूबर। सिरमौर जिले के धारटीधार क्षेत्र की नावणी पंचायत के जमटा में मंगलवार रात पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) का वाहन सड़क किनारे खड़ी दो बाइकों से टकरा गया। हादसे में दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि उस समय बाइक पर कोई सवार नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्यूआरटी का वाहन नाहन-ददाहू सड़क पर पंजाहल मार्ग की तरफ से बैक किया जा रहा था। पहली बार वाहन को नियंत्रित कर लिया गया, लेकिन दूसरी बार बैक करते समय यह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बाइकों और पहाड़ी से जा टकराया। वाहन के नीचे दबने से बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए और काफी देर तक हंगामा होता रहा।
गौरतलब है कि जमटा में दुर्गा अष्टमी मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम बारिश के कारण रद्द होने के बाद लोग अपने घरों को लौट रहे थे। इसी बीच रात करीब पौने 11 बजे यह हादसा पेश आया।
एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के चलते मामला दर्ज नहीं किया गया है।
