न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 01 अक्टूबर। सदर थाना बिलासपुर के तहत माकड़ी-मार्कंड गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। घटना में गहनों के साथ 13 हजार रुपये नकदी चोरी हो गई।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता जगरनाथ निवासी माकड़ी-मार्कंड ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को वह अपने ससुराल में साले की धर्मशांति में शामिल होने गए थे। देर शाम जब वह घर लौटे तो दरवाजे खुले हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था।
जगरनाथ ने बताया कि घर में रखे ट्रंक से सोने की चेन, एक जोड़ी सोने के कानों के झूमर और एक लाकेट गायब थे। इसके अलावा अलमारी से 4 हजार रुपये और ट्रंक में रखे 9 हजार रुपये भी चोरी हो गए।
