न्यूज अपडेट्स
मंडी, 14 अक्टूबर। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बल्ह घाटी पहुंचने से ही मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। भाजपा विधायक इंद्र सिंह गांधी के नेतृत्व में कार्यकर्ता नेरचौक मेडिकल कॉलेज के गेट पर धरने पर बैठ गए हैं। भाजपा मेडिकल यूनिवर्सिटी को बल्ह से सरकाघाट शिफ्ट करने का विरोध कर रही है। इसकी घोषणा सरकाघाट में स्वतंत्रता दिवस समारोह अवसर पर सीएम ने की थी। विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि घोषणा के बाद विरोध भी किया, लेकिन मुख्यमंत्री ने मेडिकल विवि को सरकाघाट शिफ्ट करने के लिए आदेश भी दिए। जिसमें सरकाघाट में उपयुक्त जमीन तलाशने के लिए कहा गया है। कहा कि 2019 से यह विवि बल्ह में कार्यरत है और बढि़या कार्य कर रही है। ऐसे में इसे शिफ्ट करने की क्या नौबत आ गई। जबकि यहां कैंपस के लिए पर्याप्त जगह है। कहा कि सीएम साफ करें कि किस मंशा के तहत यह सब किया जा रहा है।
विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि सीएम का स्वागत किया जाएगा और मांग उनके समक्ष रखी जाएगी। सीएम यदि उनकी मांग को मानते है तोा धरना समाप्त कर दिया जाएगा अन्यथा प्रदर्शन उग्र करें।
