न्यूज अपडेट्स
शिमला, 14 अक्तूबर। प्रदेश के अस्पतालों में डिजिटल सुविधा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मेडिकल टेस्टों की ऑनलाइन पेमेंट व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस पहल के तहत जल्द ही एक विशेष मोबाइल ऐप विकसित किया जाएगा, जिससे मरीज अस्पतालों में मेडिकल टेस्ट की फीस ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए एक महीने के भीतर यह ऐप विकसित करने के निर्देश दिए हैं। इससे मरीजों को अस्पतालों में लंबी कतारों में लगने से मुक्ति मिलेगी और उन्हें सुविधाजनक, कैशलैस और निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ऐप के माध्यम से इच्छुक व्यक्ति विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सकों के साथ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर सुधार कर रही है। प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों में अत्याधुनिक मशीनरी और सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि लोगों को इलाज के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े।
उन्होंने कहा कि सरकार आगामी वर्षों में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं और अधोसंरचना के विकास पर 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि व्यय करने जा रही है। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों ही क्षेत्र वर्तमान सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल हैं, और इन क्षेत्रों में गुणात्मक सुधार व नई योजनाओं को लागू किया जा रहा है ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
