न्यूज अपडेट्स
शिमला, 14 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए योगदान का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) चंडीगढ़ सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को 1.55 करोड़ रुपये का चेक आपदा राहत कोष के लिए भेंट किया।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस पुनीत कार्य के लिए बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों की सहायता में समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए ताकि प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान की जा सके और वे शीघ्र सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर, एसबीआई हिमाचल के डीजीएम प्रभात कुमार तथा अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
