न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 29 अक्तूबर। पुलिस थाना घुमारवीं के तहत शनिवार को एक युवती को पुलिस की वर्दी पहनना भारी पड़ गया। शहर में पुलिस वर्दी में घूम रही इस युवती को जब लोगों ने देखा तो संदेह के आधार पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को पूछताछ के लिए थाने ले गई, जहां उसे पूरी रात थाने में ही रुकना पड़ा।
पूछताछ में युवती ने बताया कि वह चंबा जिले की निवासी है और उसने पुलिस की यह वर्दी पठानकोट से खरीदी थी। युवती के अनुसार, उसने यह वर्दी केवल “शौक” में खरीदी और पहनी थी, उसका किसी भी प्रकार का गलत उद्देश्य नहीं था।
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम युवती शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस वर्दी में घूम रही थी। इसी दौरान जब वह टैक्सी स्टैंड के पास एक चाय की दुकान पर पहुंची, तो वहां मौजूद टैक्सी चालकों को उसके व्यवहार और पहनावे पर शक हुआ। चालकों ने उसे पहचान लिया कि कुछ समय पहले उसकी शादी इसी क्षेत्र के एक गांव में हुई थी और शादी के कुछ समय बाद से ही वह लापता बताई जा रही थी।
संदेह गहराने पर टैक्सी चालकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती से पूछताछ की, लेकिन वह शुरुआती सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। इसके बाद पुलिस उसे थाना ले गई और रात भर पूछताछ की।
डीएसपी घुमारवीं विशाल वर्मा ने बताया कि जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि युवती चंबा क्षेत्र की रहने वाली है और उसने वर्दी पठानकोट से खरीदी थी। पुलिस ने रात को ही उसके परिजनों को सूचना दे दी थी। रविवार सुबह परिजनों के आने पर युवती को उनके हवाले कर दिया गया।
