Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हिमाचल: नवम्बर में आपदा प्रभावितों को मिलेगी राहत , सरकार देगी 4-4 लाख रुपए के चेक, 1500 करोड़ के 15 रुपए नहीं मिले : नेगी

Anil Kashyap
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 29 अक्टूबर। प्रदेश सरकार 1 नवम्बर को कुल्लू, मंडी और बिलासपुर जिलों के आपदा प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत देने जा रही है। इस दिन मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रभावित परिवारों को 4-4 लाख रुपए की पहली किस्त के चेक प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

प्रदेश मंत्रिमंडल की हाल ही में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि जिन परिवारों के मकान प्राकृतिक आपदा में पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, उन्हें पहले चरण में 4 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। वहीं आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए सरकार डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि जारी करेगी। इस चरण में मंडी, बिलासपुर और कुल्लू जिलों के प्रभावितों को राहत मिलेगी, जबकि आगामी चरणों में अन्य जिलों में भी राहत वितरण किया जाएगा। सरकार ने आपदा राहत के लिए 500 करोड़ रुपए का विशेष बजट प्रावधान किया है।

राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि इस वर्ष की आपदा में 1817 घर पूरी तरह ढह गए जबकि 8023 मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सुनिश्चित किया है कि कोई भी परिवार बिना छत के न रहे। जिन परिवारों को किराए के मकानों में रहना पड़ रहा है, उन्हें प्रति माह 5 हजार रुपए किराया सहायता दी जा रही है। अब तक केवल मंडी जिले में ही 7 करोड़ रुपए की राशि प्रभावितों को वितरित की जा चुकी है।

इसके साथ ही मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ रुपए की सहायता राशि की घोषणा की थी, लेकिन अब तक राज्य को 15 रुपए तक नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने स्तर पर आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए हरसंभव कदम उठा रही है और प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!