न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा, 29 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां लगते मतयाल क्षेत्र की छैक पंचायत में 40 वर्षीय उप प्रधान रवि राणा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। रवि राणा की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है।
परिवारवालों ने हत्याकांड की आशंका जताई है जिसके बाद पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया है । जानकारी के अनुसार, रवि राणा स्थानीय छैक पंचायत के उप प्रधान थे और उनकी देह घर से दूर प्राप्त हुई है। उनकी मौत ने परिवार और ग्रामीणों में गहरा शोक पैदा कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है और आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाल रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रवि राणा के कुछ करीबी रिश्तेदार और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में किसी बाहरी तर्क या स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है, इसलिए हत्या की संभावना को पूरी तरह से खारिज नहीं किया गया है।
