न्यूज अपडेट्स
रक्कड़, 19 अक्टूबर। पुलिस थाना रक्कड़ के तहत आने वाली कुड़ना (सलेटी) पंचायत में 21 वर्षीय युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सौरव धीमान पुत्र प्रमोद सिंह निवासी कुड़ना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सौरव हाल ही में घोषित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम में चयनित नहीं हो पाया था, जिसके बाद से वह काफी परेशान चल रहा था।
परिजनों के अनुसार, शुक्रवार रात सौरव ने परिवार के साथ भोजन किया और करीब 10 बजे अपने कमरे में सोने चला गया। कुछ देर बाद जब उसकी बहन कमरे में गई तो भाई को देखकर जोर-जोर से रोने लगी। जब माता-पिता वहां पहुंचे तो देखा कि सौरव की तबीयत बेहद खराब है। आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल अम्ब ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता प्रमोद सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बेटे की मृत्यु पुलिस भर्ती में नाम न आने से अत्यधिक मानसिक तनाव लेने के कारण हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें किसी अन्य व्यक्ति की कोई गलती नहीं है और न ही किसी पर कोई शक है।
थाना प्रभारी रक्कड़ संदीप पटियाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल देहरा में करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।