न्यूज अपडेट्स
ऊना, 18 अक्टूबर। अंतरराज्यीय बस अड्डा ऊना में शनिवार को एचआरटीसी के एक कंडक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में कंडक्टर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता शिव कुमार पुत्र हुक्म चंद निवासी अजनौली ने पुलिस को बताया कि वह एचआरटीसी चंबा डिपो में बतौर कंडक्टर कार्यरत है। गत दिवस वह चंबा से दिल्ली रूट पर बस लेकर ऊना पहुंचा था। इस दौरान बस अड्डे के भीतर कुछ युवक अपनी कार घुमा रहे थे। उन्होंने कार को हमीरपुर डिपो की बस के आगे खड़ा कर दिया और चालक से बहसबाजी करने लगे।
शिव कुमार ने बताया कि उसने स्थिति को समझने के लिए हमीरपुर डिपो बस चालक से बात की, लेकिन जवाब न मिलने पर कार में बैठे युवक से बस के आगे से गाड़ी हटाने को कहा, ताकि वह अपनी बस निकाल सके। इस पर युवक भड़क गया और उस पर हमला कर दिया।
इसके बाद कार में बैठे दो अन्य युवक मनप्रीत सिंह निवासी बहडाला और अर्पित ठाकुर निवासी लोअर बढेडा ने भी कंडक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कंडक्टर का कैश बैग नीचे गिर गया। बस अड्डा इंचार्ज जीवन कुमार और अन्य लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से उसे आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया गया।
शिव कुमार ने बताया कि हमले में उसे मुंह और सिर पर चोटें आईं और जब उसने बाद में अपना कैश बैग चेक किया तो उसमें से ₹9,400 गायब मिले।
एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।