न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 18 अक्टूबर। जिला प्रशासन की ओर से आज आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उपायुक्त राहुल कुमार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिला सदस्यों द्वारा संचालित ‘व्यास प्योर’ स्टॉल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर और उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) राजदीप सिंह भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए शुद्ध खाद्य उत्पाद, अचार, पापड़, मुरब्बा, मसाले, हैंडमेड वस्तुएं, पर्यावरण अनुकूल उत्पाद और घरेलू उपयोग की सामग्री का अवलोकन किया। उत्पादों की गुणवत्ता और पैकिंग देखकर अधिकारीगण विशेष रूप से प्रभावित हुए।
उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि ‘व्यास प्योर’ ब्रांड ग्रामीण महिलाओं की मेहनत, आत्मनिर्भरता और गुणवत्ता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि एनआरएलएम के माध्यम से महिलाएं जिस समर्पण से कार्य कर रही हैं, वह न केवल प्रेरणादायक है बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रहा है। जिला प्रशासन की ओर से इन समूहों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा ताकि उनके उत्पादों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध हो सके।
उन्होंने सुझाव दिया कि समूहों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़कर ई-कॉमर्स के माध्यम से उत्पादों की बिक्री बढ़ाई जाए, जिससे ‘व्यास प्योर’ ब्रांड की पहचान और अधिक मजबूत हो।
अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समूहों को मार्केट लिंक, पैकेजिंग प्रशिक्षण, ब्रांडिंग और वित्तीय सहायता के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाए।
एसडीएम राजदीप सिंह ने कहा कि एनआरएलएम जैसी योजनाएं ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बना रही हैं, और इनकी सफलता अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम में एनआरएलएम टीम, जिला प्रशासन के अधिकारीगण, महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्या एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
भगेड़ बाल आश्रम में बच्चों संग मनाई दीपावली
इसके उपरांत उपायुक्त राहुल कुमार ने भगेड़ स्थित अपराजिता बाल आश्रम का दौरा किया और बच्चों के साथ दीपावली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया। उन्होंने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
उपायुक्त ने बच्चों से आत्मीय बातचीत करते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए कड़ी मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य का होना आवश्यक है। उन्होंने बच्चों से कहा कि कठिनाइयों से घबराने के बजाय उनसे सीख लेकर आगे बढ़ें।
इस अवसर पर उन्होंने कंबल, फल और मिठाइयां वितरित कीं, जिससे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह झलक उठा। एडीसी ओमकांत ठाकुर और एसडीएम सदर राजदीप सिंह भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त राहुल कुमार ने आश्रम प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संस्थान समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा और संरक्षण देकर सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।