न्यूज अपडेट्स
शिमला, 18 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार शाम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए घोषणा की कि एआइएमएसएस चमियाणा और टांडा मेडिकल कॉलेज के बाद अब आईजीएमसी शिमला में भी रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कमला नेहरू अस्पताल (केएनएच) की महिला मरीजों की सुविधा के लिए आईजीएमसी में रोबोटिक सर्जरी हेतु 40 बेड आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीएमसी में गाइनी विभाग से रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत की जाए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि केएनएच के स्त्री रोग विशेषज्ञ आईजीएमसी में रोबोटिक और इलेक्टिव सर्जरी दोनों करेंगे, ताकि मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं मिल सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन माह तक इन सर्जरी का ट्रायल आधार पर संचालन किया जाएगा, जिसके बाद समीक्षा कर आवश्यक सुधार किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि आईजीएमसी में 25 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक लैब स्थापित की जा रही है, जिसके लिए राशि पहले ही जारी की जा चुकी है। यह लैब शुरू होने पर महिला रोग विशेषज्ञों को जटिल मामलों के निदान और उपचार में काफी सहायता मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हिमाचल प्रदेश के लोगों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं अपने ही राज्य में उपलब्ध हों, ताकि उन्हें बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता न पड़े।