न्यूज अपडेट्स
पालमपुर (कांगड़ा), 11 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश में आज करवाचौथ के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे ने एक बेटे की आंखों के सामने उसके पिता को छीन लिया है। मामला कांगड़ा जिला के पालमपुर उपमंडल के मारंडा क्षेत्र का है। यहां ओवरटेक करने के चक्कर में एक निजी बस चालक ने बाइक सवार पिता पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बेटे की आंखों के सामने पिता की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा एग्रो पेट्रोल पंप के पास हुआ।
हादसा इतना भयानक था कि वहां मौजूद लोग कुछ क्षणों के लिए स्तब्ध रह गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक निजी बस ने तेज रफ्तार में ओवरटेक करने की कोशिश की और इसी लापरवाही ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं।
जानकारी के अनुसार फरेड़ गांव निवासी 50 वर्षीय प्रकाश चंद अपने बेटे कृष्ण कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर पालमपुर से घर लौट रहे थे। दोपहर करीब तीन बजे जब वे मारंडा स्थित एग्रो पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तो पीछे से आ रही एक निजी बस ने उन्हें ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान बस चालक ने संतुलन खो दिया और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पिता.पुत्र सड़क पर गिर पड़े। उसी पल बस का पिछला टायर प्रकाश चंद के ऊपर चढ़ गया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा बुरी तरह घायल हो गया।
हादसे के तुरंत बाद सड़क पर अफरा.तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने आनन.फानन में पुलिस को सूचित किया और घायल बेटे को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पिता का शव देखकर बेटे और परिजनों का रो.रोकर बुरा हाल है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब आधे घंटे तक यातायात ठप रहा।
घटना की सूचना मिलते ही पालमपुर थाना से पुलिस दल मौके पर पहुंचा। सब इंस्पेक्टर भगवान दास ने स्थिति संभाली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पालमपुर भेज दिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।
पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार पर रोक लगाई जाए, क्योंकि यहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। मारंडा के लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त का दृश्य बेहद हृदयविदारक था। बेटे की आंखों के सामने पिता ने दम तोड़ दिया। जिसने भी यह दृश्य देखा, उसकी आंखें नम हो गईं।
