न्यूज अपडेट्स
सोलन, 11 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के सोलन में रेप केस में गिरफ्तार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के भाई राम कुमार बिंदल को आज सोलन कोर्ट में पेश किया जा सकता है। हालांकि, पुलिस तभी पेशी की कार्रवाई करेगी जब डॉक्टरों की ओर से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल जाएगा। शुक्रवार शाम को गिरफ्तारी के बाद 81 वर्षीय आरोपी को सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
पुलिस के अनुसार, 7 अक्टूबर को एक 25 वर्षीय युवती इलाज के लिए सोलन बस स्टैंड के पास स्थित वैद्य राम कुमार बिंदल के पास पहुंची थी। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वैद्य ने पहले हाथ पकड़कर नसें दबानी शुरू कीं और फिर यौन समस्याओं पर सवाल करने लगे। आरोपी ने कहा कि वह उसे 100 फीसदी ठीक कर देगा और संबंधित बुक्स दिखाईं।
शिकायत के मुताबिक, जांच के दौरान वैद्य ने प्राइवेट पार्ट चेक करने की बात कही। जब पीड़िता ने मना किया तो उसने जबरदस्ती गलत काम किया। युवती ने बताया कि घटना के वक्त दुकान में कोई मौजूद नहीं था, जिसका आरोपी ने फायदा उठाया।
8 अक्टूबर को पीड़िता ने सोलन के महिला थाना में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने 10 अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच के दौरान अचानक सीने में दर्द उठने पर आरोपी को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
इस मामले में हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग की चेयरपर्सन विद्या नेगी ने सोलन SP गौरव सिंह से फोन पर बात कर मामले की रिपोर्ट मांगी है। विद्या नेगी ने कहा कि आरोपी का संबंध एक राजनीतिक परिवार से है, इसलिए जांच पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल से भी कहा है कि वे जांच में सहयोग करें और पारदर्शिता बनाए रखें।
मामले ने प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। विपक्ष ने सरकार से मामले में तेजी से कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, पुलिस ने कहा है कि मेडिकल फिटनेस मिलने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की अर्जी दी जाएगी।
