न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 26 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के मनाली क्षेत्र के कराल (शिरड) गांव से संबंध रखने वाले भारतीय सेना के वीर जवान इंद्र सिंह के शहीद होने की खबर ने पूरे प्रदेश को शोक में डूबा दिया है। यह खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में गम का माहौल छा गया।
गांव में उमड़ा शोक
शहादत की खबर मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में इंद्र सिंह के घर पहुंचने लगे। माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हर कोई इस बहादुर बेटे को श्रद्धांजलि दे रहा है। युवाओं का कहना है कि हमारे गांव ने आज एक सच्चा हीरो खो दिया है, जिसने तिरंगे की आन में अपनी जान दे दी।
सेना में थे साहसी और अनुशासित सैनिक
मिल रही जानकारी के अनुसार, इंद्र सिंह ने भारतीय सेना में अपनी ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। सेना के अधिकारियों ने परिवार को सूचना दी है, जबकि औपचारिक पुष्टि और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
