न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा, 26 अक्टूबर। पालमपुर उपमंडल के जिया क्षेत्र में शनिवार सुबह एक छोटे बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और रोष व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कुछ प्रवासी लोगों पर शक जताया है, जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए पशु पालन विभाग को भी बुलाया गया। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर बछड़े के सिर का पोस्टमार्टम करवाया, जिसकी रिपोर्ट अभी लंबित है।
जानकारी के अनुसार, मौके पर केवल बछड़े का सिर बरामद हुआ है, जबकि उसका धड़ नहीं मिला है। इससे घटना के कई पहलुओं पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस अब स्थानीय लोगों के संदेह के आधार पर प्रवासी लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
वहीं कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि संभवतः किसी ने मृत बछड़े को दफनाया होगा और कुत्ते उसका सिर निकालकर ले आए होंगे। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर मामले की गहनता से जांच कर रही है।
